महासमुन्द

बिना बर्तन के भोजन बनाने की प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान
17-Dec-2021 6:20 PM
बिना बर्तन के भोजन बनाने की प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान

दार्जिलिंग से लौटे महासमुंद के स्काउट -गाइड्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 17 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा दार्जिलिंग में 6 से 15 दिसम्बर तक आयोजित पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में शामिल होकर वापस लौटे हैं। बस स्टैंड महासमुंद में स्काउट गाइड संघ के जिला मुख्य आयुक्त येतराम साहू, जिला संगठन आयुक्त कमल लुनिया, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार कन्नौजे, राजीव तिवारी ने स्काउट गाइड को रिसीव किया।

मालूूम हो कि इस शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य ंसे 105 प्रतिभागी शामिल हुए जिसमें महासमुन्द जिले से 06 स्काउट 08 गाइड एवं 02 रोवर प्रभारी गाइडर लीलिमा साहू, एवं रोवर लीडर राजेश शर्मा के साथ शामिल हुए। पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में स्काउट गाइड ने बहुंत सी जानकारियां हासिल की। अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ईगल टैऊकिंग, डौ हिल, हिमालयन माउंटियरिंग, बिना बर्तन के भोजन बनाने की प्रतियोगिता में महासमुन्द के स्काउट गाइड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शिविर में साइड सीन के तहत स्काउट गाइड ने अन्य दर्शनीय स्थानों का भ्रमण किया जिसमें नेपाल बार्डर, जू, हांगकांग मार्केट, चाय बागान, मकई बाड़ी आदि का भ्रमण किया। इस प्रकार स्काउट गाइड प्रशिक्षण के साथ-साथ भ्रमण का भी आनंद लिया। भोजन बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संघ के जिलाध्यक्ष दाउलाल चन्द्राकर एवं पदाधिकारियों, जिला सचिव रामकुमार साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


अन्य पोस्ट