महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 17 दिसंबर। महासमुंद जिले का कोमाखान अब तहसील बनेगा। राज्य शासन ने कोमाखान को तहसील बनाने की मांग अनुपुरक बजट में स्वीकृत की है। तहसील बनने से 150 गांवों को लाभ मिलेगा।
बागबाहरा विकासखंड के पुरातत्विक ऐतिहासिक महत्व वाला कस्बा जो सदियों से प्रशासनिक उपेक्षा की मार झेल रहा था। उसके दुख के दिन बीत गए, अब वह उत्तरोत्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। बार-बार कोमाखान को तहसील बनाने की मांग की जा रही थी कितने विधायक आए कितने गए, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। लेकिन क्षेत्र के ग्रामीण अपने विधायक व संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के पास पहुंचकर अपनी समस्याएं बताते हुए कोमाखान को तहसील बनाने की मांग रखी तो ग्रामीणों की मांग को भगीरथ प्रयास के चलते कोमाखान को तहसील बनाने की मांग अनुपुरक बजट में स्वीकृत की गई।
कोमाखान के तहसील बनने से लगभग 150 गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत 3 राजस्व मंडल ओर 28 पटवारी हल्के भी बागबाहरा से अलग होकर कोमाखान में सम्मिलित होंगे। ग्रमीणों ने अपनी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर अपने विधयक एवं छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया है।