महासमुन्द
एकांकी में दिशा नाट्य कला मंच प्रथम
17-Dec-2021 5:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 17 दिसंबर। विगत दिनों 15 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन युवा खेल एवं कल्याण विभाग द्वारा किया गया जिसमें अनेक विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इनमें से एकांकी विधा में नरेश साहू द्वारा लिखित एवं निर्देशित छत्तीसगढ़ी एकांकी आजादी के अमृत महोत्सव 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग को प्रथम स्थान मिला। इस एकांकी में हुमेश्वर सोनवानी, प्रीतम विश्वकर्मा, हेमलता मालीकार, लोकनाथ साहू, महोनर साहू, शंकर साहू, योगेश साहू ने अभिनय किया। 40 वर्ष से नीचे आयुवर्ग में डी बसंत साव द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी नाटक लेडग़ा डेडग़ा के बोझा स्थान प्रथम पर रही।
विजेताओं को महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने शील्ड प्रदान किया। दोनों नाटक जनवरी में होने वाली आगामी राज्यस्तरीय युवा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे