महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 दिसंबर। नियमितीकरण की मांग को लेकर विद्युत ठेका कर्मी 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
नियमितीकरण की मांग को लेकर ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के आह्वान पर 15 दिसंबर को चिरको सब स्टेशन (पटेवा) में जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से 26 दिसंबर को होने वाले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए रणनीति तैयार की गई। इसमें महासमुंद जिले से समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी सबस्टेशन आपरेटर, कंप्यूटर आपरेटर, फ्यूज आफ काल, टेलीफोन आपरेटर आदि सभी कर्मचारियों ने अपनी सहमति प्रदान की।
ठेका कर्मी संघ का आऱोप है कि विभाग में 15 से 20 वर्षों से कार्यरत हैं। ठेकेदारों द्वारा किसी न किसी प्रकार से इनका आर्थिक शोषण किया जाता रहा। जैसे कि ईपीएफ बोनस, वेतन संबंधी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है। मुख्य रूप से ठेका कर्मियों यह मांग है कि कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में ठेका प्रथा बंद कर विभाग में संयोजन करने जैसे नियमितीकरण तथ्यों को घोषणा पत्र में सम्मिलित किया है।