महासमुन्द

प्रतियोगिता से ही खिलाडिय़ों के खेल में आता है निखार-प्रकाश
14-Dec-2021 6:49 PM
प्रतियोगिता से ही खिलाडिय़ों के खेल में आता है निखार-प्रकाश

विकासखंड स्तरीय एक दिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

छत्तीसगढ़ संवाददाता

महासमुंद,14 दिसंबर। खेल के ऐसे आयोजन से ही प्रतिभाओं को और निखारा जा सकता है, ग्रामीण क्षेत्रों में एक से बढक़र एक प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं, अवसर के अभाव में उनकी प्रतिभा दम तोड़ देती हैं।

हमें ऐसे ही खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करना चाहिए और ऐसे खिलाडिय़ों के लिए हम सब बेहतर क्या कर सकते हैं इस पर फोकस करना चाहिए। जिससे कि भविष्य में ऐसे खिलाड़ी पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके। उक्त बातें हाई स्कूल मैदान में विकास खण्ड शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कही।

आदर्श बालक उमा विद्यालय मैदान में रविवार को विकासखंड शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने की। विशेष अतिथि के रूप में सभापति संदीप घोष, संतोष वर्मा मौजूद थे। मुख्य अतिथि के आसंदी से नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने खिलाडिय़ों का उत्सावर्धन करते हुए कहा जीवन की आपाधापी में स्वयं को स्वस्थ्य रखने का एक मात्र जरिया खेल है।

उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए टीम के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन बेहतर रहा। किसी भी खेल में जीत सिर्फ एक की होती है, इससे अन्य टीम को निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि और दुगुने जोश के साथ तैयारी करनी चाहिए। एक मात्र स्थान है खेल का मैदान, जहां हार और जीत दोनों से सीखने को मिलती है। उन्होंने आगे कहा खिलाडिय़ों को हर संभव सहायता के लिए पूरी परिषद साथ खड़ा है।

इसके पूर्व विकासखण्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में 8 जोन की टीम ने हिस्सा लिया। इनमें खट्टा, सिरपुर, बरोंडा बाजार, झलप, तुमगांव, तुरेंगा, खट्टी की टीम शामिल हुए। फाइनल मैच रोमांचक मुकाबला रहा।

फाइनल मैच बरोंडा बाजार जोन और झलप जोन के बीच खेला गया। जिसमें बरोंडा बाजार टीम विजयता तथा उप विजयता झलप टीम रहीं। विजयता और उप विजयता टीम को रनिंग सील्ड प्रदान किया गया। इसमें 8 जोन की बेहतर खिलाडिय़ों को मेन ऑफ  सीरीज, बेस्ट बेट्स मेन, बेस्ट बोलर, मेन ऑफ द मैच के रूप में सील्ड दिया गया।

इसके अलावा अतिथियों द्वारा सभी खिलाडिय़ों का उत्सावर्धन करते हुए मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर नायब तहसीलदार देवेंद्र नेताम, गजेंद्र ध्रुव, हीना ढालेन, सैयद इमरान अली, आशुतोष जोशी, सुनील भोई, नवनीत गुरुदत्ता, टुकेश्वर ध्रुव, वेदप्रकाश पटेल, विनोद वर्मा, पिलेंद्र दीवान आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन का संचालन ईश्वर चंद्राकर एवं सिराज बख्श ने तथा आभार प्रदर्शन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एमपी साहू ने किया।


अन्य पोस्ट