महासमुन्द

प्रतिस्पर्धात्मक आयोजनों से आगे बढऩे का मिलता है अवसर-अग्नि
14-Dec-2021 5:44 PM
प्रतिस्पर्धात्मक आयोजनों से आगे बढऩे का मिलता है अवसर-अग्नि

बीज निगम अध्यक्ष ने नशा के खिलाफ  युवाओं को आगे आने का किया आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 दिसंबर।
ग्राम छिन्दौली झलप में युवा स्पोट्र्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडिय़ों और आयोजक युवाओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने नशावृत्ति के खिलाफ युवाओं को आगे आने का आह्वान किया।

इस अवसर पर श्री चंद्राकर ने कहा कि अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिस्पर्धात्मक आयोजनों से उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आगे बढऩे का अवसर मिलता है। क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय खेल है। खेल भावना के साथ अच्छी लगन और सच्ची मेहनत हो तो अंचल कस्बों के इन्हीं खिलाडिय़ों में से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलते हैं।

श्री चंद्राकर ने कहा कि खेल हमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य देता है। जीवन में आगे बढऩे के लिए जरूरी है कि तन, मन स्वस्थ रहे। नशा इसमें बड़ी बाधा है। नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। छत्तीसगढिय़ा तो और ज्यादा पी रहे हैं। बच्चों पर भी नशे का दुष्प्रभाव पड़ रहा है। और जो नशा बेचकर पैसा कमा रहे हैं वो गैर छत्तीसगढिय़ा बाहरी लोग हैं।

श्री चंद्राकर ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि नशे की इस प्रवित्ति को रोकना है और यह युवा ही कर सकते हैं। हमारी माताएं ,बहनें अपने सामूहिक प्रयासों से नशे की प्रवित्ति को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान कर रही हैं, युवा भी आगे आएं। इस मौके पर श्री चंद्राकर ने छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम और छत्तीसगढ़ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील उपस्थित ग्रामीणों से की।

कार्यक्रम को जनपद सदस्य प्रतिनिधि तुलसी साहू, सरपंच प्रतिनिधि अश्वनी टोंड्रे ने भी संबोधित किया। युवा स्पोट्र्स क्लब के अध्यक्ष खिलेश बबलू कुर्रे ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 टीमों की एंट्री हो चुकी है। ग्रामीण अंचल के खिलाडिय़ों में खासा उत्साह है। वहीं मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, पूर्व पार्षद राजू साहू, जनपद सदस्य गंगा तुलसी साहू, जय मां चंडी महिला समिति की पिंकी सोनी, सुशीला सोनी, पुष्पा सोनी, सुनीता नारंग, गौरीबाई कुलदीप, सरिता सोनवानी सहित घनश्याम जोगी, कोमल घिरे, चंद्रकुमार कुर्रे, मुकेश कुर्रे, पुनीत नाग, युवा स्पोट्र्स क्लब के सदस्य तथा खिलाड़ी मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट