महासमुन्द

उमरदा हाईस्कूल में चार दिवसीय प्रशिक्षण में शिविर ज्वाल कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 दिसंबर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखण्ड स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर में महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाशिविर ज्वाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद सेवनलाल चन्द्राकर संसदीय सचिव, राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग., अध्यक्षता दाऊलाल चन्द्राकर जिलाध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, विशिष्ट अतिथि शशि चन्द्राकर राज्य उपाध्यक्ष छ.ग., निधि लोकेश चन्द्राकर, येतराम साहू जिला मुख्य आयुक्त, यतेन्द्र साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुन्द, जया हेमंत चन्द्राकर, सरपंच ग्राम पंचायत उमरदा, संजय शर्मा, नंद किशोर सिन्हा सहायक संचालक, हेमंत चन्द्राकर, यशवंत चन्द्राकर, टीभू ध्रुव, भीखम चन्द्राकर, टीकम चन्द्राकर, एम.पी. साहू बीईओ कौशलेन्द्र वैष्णव स्थानीय संघ अध्यक्ष, वेददेव वर्मा उपाध्यक्ष, परस चन्द्राकर, भुनेश्वर साहू, अनिल ढीढी, राजेन्द्र थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चन्द्राकर ने ज्वाल प्रज्जवलित कर किया इस अवसर पर उन्होंने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड सदैव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। हमारे स्काउट गाइड, स्काउटर गाइडर ने कोरोना काल में बेहतर प्रदर्शन किया। लोगों को जागरूक करने के लिए शोसल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, सेनेटाइजर मास्क वितरण कार्यक्रम में सहयोग, जरूरत मंद लोगों तक भोजन पैकैट वितरण कार्य में सहयोग एवं रक्त दान, वृक्षारोपण, स्वच्छता कार्य में बढ़चढक़र हिस्सा लिया है।
अध्यक्षता कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर के पश्चात राज्यपाल पुरस्कार के लिए पात्र होंगें। शिविर में स्काउट गाइड विपरीत परिस्थितयों में कार्य करने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर भी हमारे स्काउट गाइड पारंगत हो रहे ह,ैं यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होने कहा कि स्काउट गाइड सेवा का पर्याय है।
कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। शिविर में स्काउट गाइड प्रथम सोपान के पाठ्यक्रम के अलावा द्वितीय एवं तृतीय सोपान के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण ले रहे हैं जिनमें मुख्य रूप से कम्पास, मानचित्र, नॉटिंग, स्ट्रैचर, प्रथमोपचार, ध्वज की जानकारी, पट्टी की जानकारी आदि महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्राप्त कर रहे हंै।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवं तृतीय सोपान शिविर के जिला पर्यवेक्षक संतोष साहू एवं उनकी टीम रामकुमार साहू झनेश साहू के द्वारा शिविर में मोर्स सिग्नलिंग, अनुमान लगाना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बच्चों को प्रशिक्षण दिया। साहसिक गतिविधि के प्रदर्शन में स्काउट गाइड ने घायलो की सहायता विपरीत परिस्थिति में कैसे करते हैं, स्टैचर बनाना, आग लगने पर बकैट चैन पद्वति से आग कैसे बुझाया जाता है, का प्रदर्शन एवं लाठी से स्कार्फ से चादर स्टैऊचर बनाकर घायलों को प्रथमोपचार देने का अभ्यास किया। स्काउट गाइड खोज के चिन्ह का प्रयोग करते हुए महादेव पठार पर गये एवं हाईक का आनंद लिया।
कार्यक्रम का संचालन तुलेन्द्र सागर जिला सह सचिव ने किया। शिविर प्रतिवेदन गाइड विंग के शिविर संचालक चन्द्रकांता ठाकुर ने किया। शिविर के सफल संचालन में शिविर संचालक हिरेन्द्र साहू, जिला सचिव रामकुमार साहू, जिला संगठन आयुक्त लीनू चन्द्राकर, मधु शर्मा डीटीसी, लता वैष्णव विकासखण्ड सचिव, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार कन्नौजेे, राजीव तिवारी, विद्या दुबे, नीतिन श्रीवास्तव, अजय तांडी, बेदराम रात्रे, मनीषा नंदेश्वर, आकांक्षा भोई का सहयोह रहा। जिलाध्यक्ष दाऊलाल चन्द्राकर एवं तहसीलदार प्रेमू साहू ने शहीद वीर नारायण सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सीडीएस प्रमुख विपिन रावत एवं उनके जांबांज 13 साथियों के सहादत पर श्रद्वांजलि सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजली दी।