महासमुन्द

महासमुंद, 14 दिसंबर। महासमुंद से मवेशियों को ओडिशा ले जा रहे पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, वहीं मवेशियों को नगर पंचायत के गोठान में सुरक्षित रखा गया है। कुल 62 जब्त मवेशियों की कीमत 55 हजार 200 रुपए आंकी गई है। इसमें छोटे व बड़े दोनों शामिल हैं।
थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि मवेशियों को हकालते हुए ले जाने की सूचना पर टीम ने ग्राम कुम्हारी गुलमुंडा थाना दसपुर जिला कालाहंडी ओडिशा निवासी लोकेशर गोवाल 35 साल ग्राम सेंदूरस थाना सरसींवा बलौदाबाजार निवासी, मान सिंह चौहान 55 साल, ग्राम कुम्हारी थाना दसरपुर जिला कालाहंडी ओडिशा निवासी हेमंत साव 45 साल, मरजानी भोई 40 साल एवं बेनुधर भोई 30 साल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार शाम को बजरंग दल के मोहन सोनवानी ने अवगत कराया कि कुछ लोग भंवरपुर रोड ग्राम भटोरी के पास रास्ते से होते हुए ओडिशा की ओर गाय, बछड़ा, बछिया को क्रूरता पूर्वक हकालते हुए पैदल ले जा रहे थे। सूचना पर घेराबंदी कर पांचों को पकड़ा गया। इनके पास से 62 मवेशी जब्त किया गया।
-----