महासमुन्द

बीईओ को हटाने की मांग को ले शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली
14-Dec-2021 4:48 PM
बीईओ को हटाने की मांग को ले शिक्षकों ने निकाली बाइक रैली

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 दिसंबर।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले विकासखंड सरायपाली के आठ प्रमुख संगठनों के प्राचार्य से लेकर सहायक शिक्षक तक 1241 शिक्षक संवर्ग ने कल दोपहर 2 बजे टाउन हॉल झिलमिला से लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली तक विशाल बाइक रैली निकालकर निलंबित बीईओ आईपी कश्यप एवं बीईओ एफए नंद को हटाने की मांग की।

इसी मांग को लेकर उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। यहां से उनकी रैली बीईओ कार्यालय सरायपाली पहुंची, जहां धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी के साथ कार्यक्रम समापन की गई ।

गौरतलब है कि पूर्व बीईओ आई पी कश्यप की कार्यशैली एवं आचरण को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले विकासखंड के समस्त शिक्षक आंदोलनरत थे। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसके वित्तीय अधिकार को छीन कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न कर दिया गया था एवं बाद में उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था। किंतु 7 दिसंबर को बिना शासन के आदेश के निलंबित बीईओ एफए नंद ने खुद ही कार्यालय जाकर बीईओ का प्रभार ग्रहण कर लिया।

संघ का कहना है कि बीईओ नंद को हटाने की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने लगातार शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, किंतु शासन प्रशासन ने ध्यान ही नहीं दिया। लिहाजा विकासखंड के समस्त संवर्ग के शिक्षकों ने कल रैली निकाल ज्ञापन सौंपा है।

 


अन्य पोस्ट