महासमुन्द

बस में प्रसव पीड़ा, डायल 112 में बच्चे का जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
13-Dec-2021 4:44 PM
बस में प्रसव पीड़ा, डायल 112 में बच्चे का जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 दिसंबर।
महासमुंद जशपुर से रायपुर बस में सफर कर रही एक गर्भवती को सफ र के दौरान ही प्रसव पीड़ा होने लगी तो सहयात्रियों ने डायल 112 पर फोन किया। प्रसव पीड़ा की खबर पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गर्भवती को लेकर हॉस्पिटल के लिए रवाना हुई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने वाहन में 112 में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद टीम अस्पताल पहुंची, जहां दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस वक्त जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम छेदड पोस्ट दुलदुला जिला जशपुर निवासी रामकुमारी पति अनुज एक्का (21) अकेले ही बस से रायपुर आ रही थी। वह गर्भवती थी। रात तीन बजे एनएच-53 ग्राम ढांक के पास महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला की पीड़ा को देखते हुए सहयात्रियों ने डायल 112 को फोन कर मदद की गुहार लगाई।

सूचना पर डायल 112 वाहन में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक संदीप भेाई, हेमदास जेंड्रे व चालक रामेश्वर पटेल ढांक के लिए रवाना हुए। टीम ने बस में प्रसव पीड़ा से तड़प रही रामकुमारी को सुरक्षित बस से उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेवा के लिए रवाना हुई।

टीम हास्पिटल पहुंच पाती,उससे पहले ही बच्चे ने जन्म ले लिया। महिला शूट पहनी हुई थी, जिससे उसे परेशानी हो रही थी और गर्भनाल में बच्चा फंस गया था। टीम में कोई महिला नहीं थी। डायल 112 की टीम जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, नर्स ने बच्चे को गर्भनाल से महिला व बच्चे को अलग करते हुए इलाज शुरू किया।
अस्पताल पहुंचने के बाद महिला ने राहत की सांस ली और अपने बच्चे को गोद में लेकर डायल 112 में तैनात आरक्षकों का आभार जताया।
महिला ने कहा कि टीम ईश्वर का दूत बनकर मौके पर पहुंची और मुझे सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
 


अन्य पोस्ट