महासमुन्द

महासमुंद स्टेशन में कोच इंडीकेशन बोर्ड की सुविधाएं फिलहाल नहीं मिलेगी
09-Aug-2021 3:19 PM
महासमुंद स्टेशन में कोच इंडीकेशन बोर्ड  की सुविधाएं फिलहाल नहीं मिलेगी

सरप्राइज चेकिंग के लिए पहुंचे संबलपुर मंडल के डीआरएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 9 अगस्त।
महासमुंद रेल्वे स्टेशन में संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप कुमार कल सरप्राइज चेकिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने महासमुंद रेल्वे स्टेशन, स्टेशन कक्ष सहित परिसर में बने विभिन्न कक्षों और विश्राम गृह का निरीक्षण किया और रेलकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार संबलपुर के डीआरएम सडक़ मार्ग से दोपहर 12 बजे महासमुंद स्टेशन पहुंचे। 

यहां उन्होंने टिकट काउंटर, प्रवेश द्वार, स्टेशन परिसर के अंदर बने विश्राम गृह सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। इसके बाद वे अपनी टीम के साथ स्टेशन के मुख्य पैनल कक्ष में पहुंचे, जहां विभिन्न चीजों की जांच की। डीआरएम ने प्लेटफार्म क्रमांक 1 में स्टेशन मास्टर के कक्ष के सामने करीब 50 मीटर तक प्लेटफार्म में लेवलिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्टेशन परिसर में साफ. सफाई के अलावा अन्य चीजों में सुधार करने को कहा।

डीआरएम ने इस दौरान बताया कि महासमुंद रेल्वे स्टेशन में कोच इंडीकेशन बोर्ड की सुविधाएं फिलहाल नहीं मिल सकती। महासमुंद स्टेेशन रेलवे बोर्ड के कैटेगरी-में आता है। इस कैटेगरी के तहत जितनी सुविधाएं स्टेशन को मुहैया कराई जानी है, वो पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि समय.समय पर स्टेशनों की जांच की जाती है। 

इस दौरान देखा जाता है कि स्टेशन में यात्रियों की सेफ्टी है या नहीं। साफ.सफाई के साथ चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया जाता है। इसी शेड्यूल के हिसाब से रविवार को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। स्टेशन में कई सारे विकास कार्य हो रहे हैं।
डीआरएम ने कहा कि संबंलपुर डिवीजन में विद्युतीकरण व दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। दोनों ट्रैक अप व डाउन में गाडिय़ां चल रही है। डिवीजन के अंतिम छोर लखौली स्टेशन तक सीआरएस की टीम निरीक्षण कर चुकी है और ट्रेनों के परिचालन के लिए क्लीयरेंस दे दिया है। अब लखौली से रायपुर तक का काम ही शेष रहा गया है। वह काम भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।
 


अन्य पोस्ट