महासमुन्द

महासमुंद, 9 अगस्त। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में चलाए जा रहे सफाई अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। जनप्रतिनिधियों के साथ ही मेडिकल कॉलेज स्टॉफ व विभिन्न संगठन सफाई अभियान से जुड़ रहे हैं। लगातार तीसरे सप्ताह रविवार को जिला चिकित्सालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ मेडिकल कॉलेज के डीन पीके निगम सहित स्वास्थ्य अमला व विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों ने श्रमदान कर सफाई अभियान में अपनी सहभागिता दी।
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि सफाई अभियान को सरकारी एवं प्रशासनिक कार्य न समझ कर इसके प्रति हर आदमी को जागरूक होना चाहिए और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझ कर इसका निर्वहन करना चाहिए।
श्री चंद्राकर ने मेडिकल कॉलेज के डीन पीके निगम से चर्चा कर हॉस्पिटल के सामने पेवर ब्लॉक के साथ ही सीटिंग अरेंजमेंट के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, दाऊलाल चंद्राकर, राशि महिलांग, एनके मंडपे, एके हालदार, खिलावन बघेल, सुरेश द्विवेदी, वीरेंद्र चंद्राकर, सोमेश दवे, कमल लूनिया, सरपंच सुनीता चंद्राकर, देवव्रत चंद्राकर, निखिल गोस्वामी, जब्बर चंद्राकर, आवेज खान, बबलू हरपाल, चूड़ामणि चंद्राकर, मानिक साहू, तरुण साहू, दीपक चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, ऐतराम साहू आदि मौजूद थे।