महासमुन्द

महासमुंद, 9 अगस्त। पिथौरा पुलिस द्वारा बार-बार समझाईश देने के बावजूद शराब का अवैध धंधा चलाना महिला शिक्षिका को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी कर ग्राम लहरौद निवासी महिला शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पुलिस को 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। जब्त शराब की कीमत तीन हजार रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति भी सहायक शिक्षक है। पुलिस ने आरोपी महिला शिक्षिका के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी केशव राम कोसले ने बताया कि महुआ शराब बेचने के आरोप में सुबह ग्राम लहरौद निवासी शिक्षिका को गिरफ्तार किया है। ये लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार चला रही हंै। इसकी पूर्व में भी कई शिकायतें सामने आई है। शराब का कारोबार बंद करने के लिए कई बार समझाईश दी गई थी, लेकिन शिक्षिका नहीं सुधरी और लगातार शराब का कारोबार संचालित कर रही थी।उसका पति भी इस कारोबार में शामिल है। रविवार को फिर से शिकायत आई तो इस बार कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ है। वह क्षेत्र के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती हैं।