महासमुन्द

खाद की कमी, किसान रोपा बियासी में पिछड़े
07-Aug-2021 6:51 PM
खाद की कमी, किसान रोपा बियासी में पिछड़े

बसना, 7 अगस्त।  छत्तीसगढ़ खेती किसानी के लिए आगे माना जाता है जिसे छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और पूरा भारत मे कृषि प्रधान देश माना जाता है लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ मे कही कही खाद की कमी के नाम से अभी भी किसान रोपा बियासी मे पिछड़े हुए हैं।
एक किसान ने बताया कि खाद की कमी के चलते हम रोपा बियासी मे पिछड़ गए हैं जिससे हम प्रमुख त्योहार (प्रथम) हरेली अमाँवस्या है जो सावन के कृष्णा पक्ष अमावस्या को मनाया जाता है जो कल होने वाला है इसमे किसान कृषि अवजार (हल) फावड़ा, कुदाल, साबार, ट्रैक्टर, आदि का पूजा करके रख दिया जाता है लेकिन खाद के कमी के चलते किसान पिछड़े हुए हैं।
 इस मुद्दे में जिला सहकारी बैंक बसना के प्रबंधक  ए.एल.जगत से बात किए तो उनका कहना है कि कहीं-कहीं गोडाउन में खाद की कमी है। 
 


अन्य पोस्ट