महासमुन्द

महासमुंद, 7 अगस्त। बसना पुलिस ने पलसापाली बैरियर के पास कल बाइक सवार 3 युवकों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये तीनों ओडिशा से गांजा लेकर क्षेत्र में सप्लाई करने आ रहे थे। पकड़े गए तीनों ओडिशा के रहने वाले हंै। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज करते हुए गांजा व बाइक जब्त कर लिया है। जब्त गांजा की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में ग्राम रिंगापडा थाना कंटामाल जिला बोध ओडिशा निवासी पिताम्बर बाघा (35), बालेंगजोर थाना कंटामाल जिला बोध ओडिशा निवासी सूर्जमणि भोई (19) व ग्राम गोडमेंडा थाना कंटामाल जिला बोध ओडिशा निवासी चैतन्य भोई पिता बिसीकेशन भोई (26) को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ओडिशा पदमपुर मार्ग से गांजा बिक्री के लिए 3 युवक बाइक क्रमांक ओआर 03 ई 1613 में बसना की ओर आ रहे हैं। टीम पलसापाली बैरियर के पास घेराबंदी कर बाइक सवार के आने का इंतजार कर रही थी। थोड़ी देर बाद 1 बाइक में 3 युवक आते दिखे। बाइक सवारों को रोका और गांजा जब्त किया।