महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अगस्त। जिला मुख्यालय में रासायनिक खाद व बीज की अनुपलब्धता को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। दूसरी ओर प्रदेश में बिजली बिल के दामों में हुई वृद्धि को लेकर भाजपाईयों ने भी सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस ने कांग्रेस भवन के सामने रासायनिक खाद एवं बीज की अनुपलब्धता के विरोध में 1 दिवसीय धरना दिया और एसडीएम भागवत जायसवाल को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा कि जब रासायनिक खाद की उपलब्धता केंद्र सरकार को करनी है तो वे अपनी जिम्मेदारियों से क्यों भाग रही है।
केंद्र सरकार खाद के नाम पर छत्तीसगढ़ के भोले.भाले किसानों को ठगने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में 11.75 लाख मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक की आपूर्ति की मांग की गई थी, लेकिन जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मीट्रिक टन रासायनिक खाद ही दी गई है। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, मकसूदन लाल चंद्राकर, अमरजीत चावला, खिलावन बघेल, ढेलू निषाद, लक्ष्मी देवांगन, सोमेश दवे, सुरेश द्विवेदी, गुरमीत चावला, गौरव चंद्राकर, डा. तरुण साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।
वहीं भाजपाईयों ने भी महासमुंद में रैली निकाल कर सीएम का पुतला जलाया। जिले के 5 ब्लॉकों में बिजली बिल में की जा रही बढ़ोत्तरी को लेकर भाजपाईयों ने सीएम का पुतला फूंका। भारतीय जनता पार्टी के शहर मंडल के अध्यक्ष सतपाल पाली के नेतृत्व स्थानीय बरोंडा चौक में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया। इसके पहले भाजपा पदाधिकारियों ने स्थानीय बीजेपी कार्यालय से पैदल मार्च निकाला।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़े हुए बिजली दर वापस लेने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, धरम पटेल, कौशिल्या बंसल, योगेश्वर राजू सिन्हा, पवन पटेल, महेंद्र जैन आदि उपस्थित थे।