महासमुन्द

जिले में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए प्रशासन से मिली डेढ़ करोड़ की मंजूरी
06-Aug-2021 5:41 PM
 जिले में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए प्रशासन से मिली डेढ़ करोड़ की मंजूरी

महासमुंद, 6 अगस्त। जिले के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक स्थापित करने के लिए प्रशासन ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। इसी के तहत राज्य शासन द्वारा महासमुंद जिले की सभी पांचों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिसमें सीएचसी सरायपाली, बसना, पिथौरा, बागबाहरा और तुमगाव में ब्लड बैंक खोलने की मंजूरी दी है। ब्लड बैंक खुल जाने से जरूरतमंद मरीजों को खून के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

ब्लॉक में ब्लड बैंक की जरूरत को देखते हुए जिले के चारों विधायक विनोद चंद्राकर, द्वारिकाधीश यादव, देवेन्द्र बहादुर सिंह और किस्मत लाल नंद ने इसकी मांग की थी। सरकार ने उनकी मांग व जरूरत को देखते हुए ब्लड बैंक बनाने की सहमति प्रदान की है।

विधायकों द्वारा अपनी.अपनी विधायक निधि से राशि भी स्वीकृत कर दी है। साथ ही कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के पांचों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लड बैंक बनाने के लिए प्रत्येक सीएचसी के लिए 30-30 लाख रुपए के हिसाब से 1 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी है।
ब्लड बैंक स्थापना के लिए चयनित स्थानों पर संबंधित विधायकों से संबंधित कार्यों का भूमि पूजन कराया जाएगा। आगामी 2 माह के भीतर ब्लड बैंक खुल जाएंगे। मालूम हो कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए इमरजेंसी रूम, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की भी व्यवस्था और संख्या बढ़ाई जा रही है। जिला अस्पताल और पिथौरा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का सिविल वर्क अंतिम दौर में है। इन अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
 


अन्य पोस्ट