ताजा खबर

जर्जर बैरक से जवानों को शिफ्ट करने निर्देश दिए आईजी काबरा ने
18-Jun-2020 11:37 AM
जर्जर बैरक से जवानों को शिफ्ट करने निर्देश दिए आईजी काबरा ने

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 18 जून। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने जवानों के मानसिक तनाव और डिप्रेशन की जांच करने और उनके लिए परामर्श सत्र, संगीत और योग थेरेपी की व्यवस्था करने के लिए एक विशेष अभियान स्पंदन शुरू किया है। इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा लगातार जवानों के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं और उन्हें तनावमुक्त रहने की सलाह दे रहे हैं। हाईकोर्ट आवासीय परिसर के बाद दूसरे दिन उन्होंने पुलिस लाइन और कोतवाली परिसर में सीएएफ के 12 बटालियन के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान काबरा ने कहा कि वे लोग तनावमुक्त होकर काम करें और किसी भी तरह की समस्या हो तो सीधे उनको अथवा एसपी को बताएं। 

उन्होंने जवानों को योग तथा व्यायाम करने को कहा। काबरा ने उनकी समस्याओं को भी सुनी और उनके जर्जर बैरक को देख उन्हें शिफ्ट करने के निर्देश एसपी और आरआई को दिए। काबरा ने सिटी कोतवाली थाने का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास फैली गंदगी को साफ करने तथा आसपास के मकानों में रहने वाले पुलिस स्टाफ के लोगों को भी साफ-सफाई रखने के निर्देश देने कहा। थाने को और साफ-सुथरा रखने तथा उसे व्यवस्थित करने का सुझाव भी उन्होंने दिया।

इस दौरान आईजी काबरा ने थाने में बैठी एक महिला की समस्या सुनी। महिला ने पारिवारिक विवाद की बात कही। काबरा ने खुद ही महिला के बेटे को बुलाकर समझाया और पूरे मामले का निराकरण किया। इस दौरान एसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी ओपी शर्मा, सीएसपी निमेश बरैया, डीएसपी ललिता मेहर, टीआई कलीम खान व आरआई भी मौजूद रहे।  


अन्य पोस्ट