ताजा खबर
रायपुर, 8 जनवरी। महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में एमआईसी ने शहर विकास के निर्णय लिए गए।
इनमें महानगरों की तर्ज़ पर रायपुर शहर के तेजी से विस्तार और बढ़ती जनसंख्या के साथ जल आपूर्ति को देखते हुए जल बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में अलग-अलग जोन और वार्डों में जल वितरण, पाइप लाइन विस्तार एवं जल गुणवत्ता से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान में व्यवहारिक कठिनाइयों आ रही हैं। इन्हीं समस्याओं के स्थायी और प्रभावी समाधान के लिए नगर निगम द्वारा एक समर्पित जल बोर्ड का गठन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत खालसा स्कूल के सामने से हटाए गए 69 दुकानदारों को क्रिस्टल आर्केड के सामने दुकान निर्माण कर व्यवस्थित रूप से बसाने का निर्णय लिया गया है। दुकान निर्माण पूर्ण होने के बाद जिला आबंटन समिति के माध्यम से दुकानों का आबंटन किया जाएगा।
यह कार्य दुकानदारों की सहभागिता से, नियोजित एवं पारदर्शी प्रक्रिया में होगा और म्यूनिसिपल बॉन्ड आधारित विकास योजना का हिस्सा रहेगा। हमारा उद्देश्य है सभी हितग्राहियों को सम्मानजनक और स्थायी आजीविका देना।
रायपुर शहर के 6 प्रमुख मार्गों को नो-फ्लेक्स जोन घोषित किया गया है, जहा अवैध फ्लेक्स, बैनर व पोस्टर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे जिससे शहर स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित रहेगा एवं उल्लंघन की स्थिति में अनाधिकृत विज्ञापनों को तत्काल हटाने, जुर्माना लगाने एवं हटाने का खर्च संबंधित विज्ञापनकर्ता से वसूला जायेगा। उक्त कार्य हेतु संबंधित जोन के जोन आयुक्त की जिम्मेदारी होगी। केवल शासकीय विज्ञापनों को छूट प्रदान की गई है।
प्रमुख मार्गों के नामः-
1) जी.ई. रोड अंतर्गत टाटीबंध चौक से जयस्तंभ चौक होते हुए तेलीबांधा थाना मुख्य मार्ग।
2 ) पचपेडी नाका चौक से लालपुर ओवरब्रिज तक।
3) भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब होते हुए केनाल रोड सिग्नल तक एवं मुख्यमंत्री निवास सिविल लाइन के आसपास ।
4) एन.आई.टी. रायपुर से गोल चौक होते हुए रायपुर चौक तक।
5) जयस्तंभ चौक से कोतवाली चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक ।
6) महिला थाना चौक से बूढ़ेश्वर मंदिर चौक तक।
रायपुर शहर की प्रमुख सड़कों के डिवाईडर और विज्ञापन संरचनाएं शहर की सुंदरता और यातायात व्यवस्था से सीधे जुड़ी हैं। इनका नियमित संधारण सफाई, पेंटिंग और हरियाली का रख-रखाव बहुत आवश्यक है। सीमित संसाधनों को देखते हुए यह जिम्मेदारी संबंधित विज्ञापन एजेंसियों को दी जा रही है। इससे रख-रखाव समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होगा। अवैध पोस्टर और अव्यवस्था पर भी प्रभावी नियंत्रण रहेगा। नगर निगम गुणवत्ता की सतत निगरानी करेगा। यह निर्णय स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर रायपुर की दिशा में एक ठोस कदम है।
5. अधोसंरचना मद के अंतर्गत वामनराव लाखे वार्ड क्र.66 (रिंग रोड क्र.01, कुशालपुर) में पाईप लाईन पुशिंग कार्य की राशि रूपये 165.06 लाख की स्वीकृति दी गई। कुशालपुर क्षेत्र में पूर्व में लगातार जलभराव की स्थिति निर्मित होती रही है, जिससे नागरिकों को आवागमन एवं जनजीवन में असुविधा होती थी। उक्त समस्या के स्थायी समाधान एवं वर्षों के दौरान जलनिकासी सुनिश्चित करने हेतु पाईप लाईन पुशिंग कार्य आवश्यक है। इस कार्य से क्षेत्र में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।


