ताजा खबर

कानपुर में नाबालिग से कथित गैंगरेप मामले में एक अभियुक्त गिरफ़्तार, थानाध्यक्ष सस्पेंड
08-Jan-2026 8:33 PM
कानपुर में नाबालिग से कथित गैंगरेप मामले में एक अभियुक्त गिरफ़्तार, थानाध्यक्ष सस्पेंड

-सैयद मोज़िज इमाम

उत्तर प्रदेश में कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है.

सर्वाइवर के भाई का कहना है कि अभियुक्तों में से एक पुलिसकर्मी भी था.

कानपुर नगर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने पत्रकारों को बताया कि लड़की की तहरीर को दर्ज़ किए जाने के बाद उसका मेडिकल कराया गया है और मजिस्ट्रेट के सामने बयान कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा, “सचेंडी थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने लड़की के बयान को तोड़मरोड़ कर लिखा और लापरवाही बरती, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.”

कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया, “इस मामले में दो लोगों के नाम सामने आए हैं. एक स्थानीय यूट्यूबर है और दूसरा स्थानीय पुलिसकर्मी है. एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिसकर्मी फ़रार है. उसे पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं.”

सर्वाइवर के परिवार का कहना है कि जब उन्होंने अभियुक्तों में पुलिसकर्मी के शामिल होने की बात बताई, तो उन्हें चौकी से वापस भेज दिया गया.

परिवार वालों का कहना है कि वो लोग जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचे तब जाकर रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में राज्य महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट