ताजा खबर

एक निजी बिल्डर की कालोनी के लिए नाली निर्माण को मंजूरी 1.94 करोड़ स्वीकृत
08-Jan-2026 9:58 PM
एक निजी बिल्डर की कालोनी के लिए नाली निर्माण को मंजूरी 1.94 करोड़ स्वीकृत

रायपुर, 8 जनवरी। महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में एम‌आईसी ने एक निजी बिल्डर की कालोनी के लिए नाली निर्माण को मंजूरी देते हुए 1.94 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।

वार्ड 51 अंतर्गत विधायक कॉलोनी से अविनाश वन होते हुए एन.एच.-53 तक नाला निर्माण कार्य  1.94 करोड की स्वीकृति दी गई है। इसी क्रम में लाभाण्डी गांव से छोकरा नाला तक नाला निर्माण कार्य की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इन दोनों कार्यों से क्षेत्र की जलभराव एवं जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान होगा। निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।
नगर निगमअमृत 2.0 अंतर्गत रूपये 15 करोड़ प्रोत्साहन राशि से स्वीकृत कार्य की जानकारी निम्नानुसार है:-

1) ड्रेनेज प्लानिंग एवं शहरी बाढ़ नियंत्रण कार्य वार्ड क्रमांक 66 में मलसाय तालाब से बरगद पेड़ चौक होते हुए रिंग रोड 01 तक समग्र ड्रेनेज प्लानिंग की जाएगी लागत राशि 1.95 करोड़ रूपये है। जिससे कुशालपुर क्षेत्र में वर्षा ऋतु में जलभराव की स्थायी समस्या का समाधान होगा यातायात सुचारू रहेगा और आसपास के रहवासी व व्यवसायिक क्षेत्र सुरक्षित रहेंगे।

2) ड्रोन आधारित प्रॉपर्टी टैक्स मैपिंग कार्य शहर में ड्रोन तकनीक से संपत्तियों का डिजिटल सर्वे एवं मैपिंग किया जाएगा जिसकी लागत राशि 5.80 करोड़ होगी। इससे कर प्रणाली में पारदर्शिता बढ़ेगी, कर चोरी रुकेगी और नगर निगम के राजस्व में वृद्धि होगी।

3) सीवेज व सफाई व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण  एवं खारून नदी के कचरे एवं बड़े नालों के कचरे सफाई के लिए ड्रेन मास्टर राशि 1.50 करोड, चैन माउंटेन, छोटा जेसीबी राशि 1 करोड़, नालियों की सफाई उपरात मलबा ट्रांसपोर्ट हेतु हाईड्रोलिक टिप्पर सहित टाटा एस राशि 2 करोड़, सीवरेज सैप्टेज मैनेजमेंट हेतु ट्रक एवं संक्शन मशीन राशि 1.24 करोड़ क्रय किये जाने का कार्य की स्वीकृति दी गई।

मुख्य रूप से ड्रेन मास्टर मशीन की खरीदी की जा रही है, जो नालियों एवं सीवर व तालाब में चेन सिस्टम के माध्यम से पानी में चलकर सफाई कार्य करती है। यह मशीन गहराई में जमी सिल्ट, गाद, प्लास्टिक एवं ठोस अवरोधों को काटकर निकालती है। जलभराव की स्थिति में भी बिना खुदाई यह प्रभावी ढंग से कार्य करती है। इससे सफाई कार्य तेज, सुरक्षित और पूर्णतः यांत्रिक होगा तथा मैनुअल सफाई समाप्त होगी।

4) अतिरिक्त कार्य उपरोक्तानुसार कार्यों के अतिरिक्त बड़े नालों की मैकेनाईज्स सफाई हेतु राशि 1 करोड़ तथा चंदनडीह एसटीपी के समीप नाले पर डायवर्सन वियर बनाने एवं चैंबर निर्माण कार्य हेतु राशि 51 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदाय की गई।


अन्य पोस्ट