ताजा खबर

बांग्लादेश अब कोलकाता, मुंबई और चेन्नई से नहीं जारी करेगा भारतीयों के लिए पर्यटक वीज़ा
08-Jan-2026 8:36 PM
बांग्लादेश अब कोलकाता, मुंबई और चेन्नई से नहीं जारी करेगा भारतीयों के लिए पर्यटक वीज़ा

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई स्थित बांग्लादेश कांसुलेट से भारतीय नागरिकों को पर्यटक वीज़ा जारी करने पर 'रोक' लगा दी गई है.

इससे पहले, दिल्ली स्थित दूतावास और अगरतला स्थित सहायक उच्चायुक्त कार्यालय से वीज़ा जारी करना बंद कर दिया गया था.

बीबीसी बांग्ला के मुताबिक अब केवल गुवाहाटी स्थित सहायक उच्चायुक्त का कार्यालय ही भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश वीज़ा जारी कर रहा है.

बीबीसी बांग्ला के मुताबिक़, कोलकाता स्थित बांग्लादेश दूतावास के सूत्रों ने पुष्टि की है कि बुधवार से पर्यटक वीज़ा जारी करना 'सीमित' कर दिया गया है लेकिन वाणिज्यिक वीज़ा सहित अन्य वीज़ा जारी किए जाते रहेंगे.

शेख़ हसीना सरकार के सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद, बांग्लादेश में चार भारतीय वीज़ा केंद्रों में तोड़फोड़ की गई. उस समय, ढाका में वीजा केंद्र के सामने विरोध प्रदर्शन भी आयोजित किए गए थे.

इसके बाद, भारत ने कुछ दिनों के लिए सभी वीजा संबंधी प्रक्रियाओं को निलंबित कर दिया.

हालांकि बाद में वीज़ा केंद्र खोल दिए गए, लेकिन भारत ने उस समय से घोषणा की कि वह चिकित्सा वीज़ा और कुछ आपात ज़रूरतों को छोड़कर कोई अन्य वीज़ा जारी नहीं करेगा.

फिलहाल, बांग्लादेशियों के लिए भारतीय पर्यटक वीज़ा पूरी तरह से बंद है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट