ताजा खबर

आयुर्वेदिक कॉलेज गेट के पास सावरकर की प्रतिमा स्थापित करेगा निगम
08-Jan-2026 10:11 PM
आयुर्वेदिक कॉलेज गेट के पास सावरकर की प्रतिमा स्थापित करेगा निगम

एम‌आईसी ने दी मंजूरी 

रायपुर, 8 जनवरी। महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में एम‌आईसी ने रायपुर में स्वतंत्रता सेनानियों व अमर शहीद के सम्मान एवं सांस्कृतिक पहचान के लिए  कुछ चौराहों के न‌ए नामकरण और प्रतिमा स्थापना को भी मंजूरी दी।

1) अमर शहीद ए.एस.पी. आकाश राव गिरपुंजे की स्मृति में लाखेनगर चौक के किनारे प्रतिमा स्थापना
आयुर्वेदिक कॉलेज गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर  की प्रतिमा स्थापना हेतु अनुशंसा प्रदान की गई है।

3) लाखे नगर चौक में पंडित वामन बलिराम लाखे जी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय ।

4) देवेंद्र नगर चौक से पंडरी कपड़ा मार्केट की और जाने वाली सड़क का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी स्व. अयोध्या प्रसाद जैन  के नाम पर  किया जाएगा।।

5) कोतवाली चौक का नामकरण जैन स्तंभ चौक किए जाने का फैसला ।

नगर निगम रायपुर शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्त नियंत्रण लागू कर रहा है। इसके लिए नगर निगम की विशेष टीम नियमित जांच, कार्रवाई और जनजागरूकता अभियान चलाएगी। 
एम‌आईसी ने निराश्रित पेंशन के 231 एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 85 प्रकरणों पर निर्णय लिया। 
 निगम के विभिन्न विभागों के कुल 157 रिक्त पदों (उप अभियंता, राजस्व निरीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक ग्रेड-03, सहायक राजस्व निरीक्षक) पर सीधी भर्ती के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान कर शासन को प्रकरण प्रेषित किये जाने निर्देशित किया गया। 
निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के अंतर्गत 11 प्रकरणों में राशि रूपये 16,56,516 / के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर निगम द्वारा वर्ष 2017 से लागू प्रदर्शन शुल्क दरों को  संशोधित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत मॉल में आयोजित शो के प्रदर्शन शुल्क को 200 रूपये से बढ़ाकर 400 रूपये प्रति शो किया गया है, जबकि सिनेमा गृह, सर्कस, जादूगर एवं मीना बाजार के शुल्क यथावत रखे गए हैं। बड़े आयोजनों में भूमि के व्यावसायिक उपयोग को देखते हुए अतिरिक्त प्रदर्शन शुल्क निर्धारित करने का भी निर्णय लिया गया है।


अन्य पोस्ट