ताजा खबर

बाइक में बरगढ़ से 5 किलो गांजे लेकर आया बिहार का युवक गिरफ्तार
08-Jan-2026 9:56 PM
 बाइक में बरगढ़ से 5 किलो गांजे लेकर आया बिहार का युवक गिरफ्तार

रायपुर, 8 जनवरी।‌ खमतराई पुलिस ने  मुखबीर की सूचना पर एक बाइक सवार युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया।

 पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम बैदेही कुमार  32  निवासी सिंगठिया पोस्ट सहिया थाना वजीरगंज  गया बिहार का बताया। उसके पास रखे सफेद प्लास्टिक बोरी की थैला को तलाशी लेने पर गांजा 03 पैकेट में भरा मिला। पूछताछ करने पर उसने बरगढ़ उड़िसा से मादक पदार्थ गांजा लेकर आना बताया।

जिस पर आरोपी बैदेही कुमार सिंह को गिरफ्तार कर उससे 05 किलो 133 ग्राम गांजा कीमत 50130/- रूपये मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर काले रंग का जिसमें नम्बर प्लेट नहीं है कीमत 40,000 रू कुल 90130/- रूपये जप्त कर धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध दर्ज किया।


अन्य पोस्ट