ताजा खबर
महाराष्ट्र की अंबरनाथ नगरपालिका परिषद के मेयर के चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करने वाले 12 पार्षदों ने कांग्रेस से निकाले जाने के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया.
गुरुवार को कांग्रेस ने कहा है कि वो इन पार्षदों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रही है.
कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने एक्स पर लिखा, "अंबरनाथ में कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुने गए नगरसेवक भाजपा में शामिल हो गए हैं. यह घटना पूरी तरह अवैध है. स्वतंत्र गुट बनाना या बाद में किसी दूसरी पार्टी में शामिल होना न सिर्फ़ अनैतिक है, बल्कि असंवैधानिक भी है. इसलिए कांग्रेस पार्टी इन पार्षदों की सदस्यता रद्द कराने के लिए क़ानूनी कार्रवाई करेगी. इस संबंध में जल्द ही सभी को क़ानूनी नोटिस भेजे जाएंगे."
बीबीसी मराठी के मुताबिक इस चुनाव में राज्य के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिव सेना को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अपने गढ़ में अधिकांश सीटें जीतने के बाद भी उसका मेयर नहीं बन पाया.
दरअसल, अबंरनाथ नगरपालिका में मेयर के पद के लिए बीजेपी, अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया और नाम रखा अंबरनाथ विकास अघाड़ी.
हालांकि ये स्थानीय समीकरणों की वजह से हुआ लेकिन इससे राजनीतिक हंगामा खड़ा हो गया.
इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने संबंधित पार्षदों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की. (bbc.com/hindi)


