ताजा खबर

सीमेन्ट फैक्ट्री ठेकेदार को मार लाश जंगल में फेंकी
17-Jun-2020 5:42 PM
सीमेन्ट फैक्ट्री ठेकेदार को मार लाश जंगल में फेंकी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 17 जून।
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फदहाखार के जंगल में लाफार्ज सीमेन्ट कम्पनी के एक ठेकेदार टॉम मैथ्यू की लाश पड़ी हुई मिली। घटनास्थल के पास उसकी कार भी पड़ी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी हत्या की गई है।
 
उक्त ठेकेदार मुलमुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित लाफार्ज सीमेन्ट फैक्ट्री में ठेकेदार है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तीन दिन पहले मुलमुला थाने में दर्ज कराई गई थी। मुलमुला पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन का आखिरी लोकेशन सिरगिट्टी क्षेत्र में पाया था। मृतक बिलासपुर, तोरवा स्थित अपने घर से रात में अचानक निकला था। घटना के तीसरे दिन उसकी लाश मिली। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 


अन्य पोस्ट