ताजा खबर

उपराष्ट्रपति चुनाव : बैज के पत्र से पायलट खफा, सफाई दी
26-Jul-2025 6:12 PM
 उपराष्ट्रपति चुनाव : बैज के पत्र से पायलट खफा, सफाई दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 जुलाई।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बैस को उप राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज फंस गए। बताया गया कि प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बैज से पूछताछ की है, और फिर इस पूरे मामले पर बैज को सफाई देनी पड़़ी है।

बैज ने मीडिया से चर्चा में अपनी मांग पर कहा कि भाजपा के कई वरिष्ठ नेता रमेश बैस, ननकीराम कंवर, और अजय चंद्राकर मार्गदर्शक मंडल में ढकेल दिए गए हैं। प्रदेश में सरकार ठीक से नहीं चल पा रही है। ये नेता सरकार को ठीक से काम भी नहीं करने दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें दिल्ली भेजने की मांग की गई थी। 

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश प्रभारी पायलट ने बैस को उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज के पीएम को लिखे पत्र पर नाराजगी जताई थी। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने प्रदेश प्रभारी को स्पष्टीकरण दिया है। 

दरअसल, पार्टी हाईकमान उप राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने की सोच रही है। ऐसे में बैज के पत्र को पार्टी लाइन से अलग माना गया है। प्रदेश प्रभारी ने बैज से नाराजगी जताई है। बाद में इस मसले पर मीडिया से चर्चा में बैज ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। 

 

सीएम ने दिया धन्यवाद
सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को उपराष्ट्रपति पद के लिए रमेश बैस की उम्मीदवारी का समर्थन करने पर धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि बैज को विश्वास हो गया है कि छत्तीसगढ़ भाजपा में बहुत से योग्य लोग है। 


अन्य पोस्ट