ताजा खबर

हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी पर डीआईजी पारुल माथुर और एसपी विजय पांडे को नोटिस
27-Jul-2025 11:13 AM
हाईकोर्ट के आदेश की अनदेखी पर डीआईजी पारुल माथुर और एसपी विजय पांडे को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 जुलाई। हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करने पर डीआईजी पुलिस पारूल माथुर और जांजगीर के एसपी विजय पांडे को अवमानना नोटिस जारी किया गया है। यह मामला अनुकम्पा नियुक्ति से जुड़ा है, जिसमें आदेश के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।

पामगढ़ के वार्ड क्रमांक 16 निवासी विक्की भारती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उनका कहना है कि उनके पिता को नौकरी में रहते हुए जबरन अनिवार्य सेवानिवृत्त किया गया था। लेकिन बाद में गृह विभाग के सचिव ने यह सेवानिवृत्ति आदेश रद्द कर दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने विक्की भारती को अनुकम्पा नियुक्ति देने का आदेश दिया।

कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा था कि 90 दिन के भीतर विक्की को नियुक्ति दी जाए, लेकिन तय समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस विभाग ने उन्हें नौकरी नहीं दी। इससे परेशान होकर विक्की ने अपने वकील अभिषेक पांडे और प्रिया अग्रवाल के माध्यम से हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की।

सुनवाई के दौरान वकीलों ने कोर्ट को बताया कि राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी लगातार कोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं। यही वजह है कि अब तक 1100 से ज्यादा अवमानना याचिकाएं कोर्ट में लग चुकी हैं।

हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए डीआईजी पारूल माथुर और एसपी विजय पांडे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
00


अन्य पोस्ट