ताजा खबर

बिहार: बढ़ते अपराध पर बोले चिराग पासवान- 'दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं'
27-Jul-2025 9:16 AM
बिहार: बढ़ते अपराध पर बोले चिराग पासवान- 'दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं'

बिहार में हाल के दिनों में हुए अपराध को लेकर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार सरकार से नाराज़गी ज़ाहिर की है.

उनका कहना है कि उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करने में दुख होता है जहां अपराध अनियंत्रित हो गया है.

चिराग पासवान ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "बिहार में एक के बाद एक तरह से आपराधिक घटनाओं की एक श्रृंखला बन गई है और प्रशासन अपराधियों के सामने पूरी तरह से नतमस्तक दिख रहा है."

उन्होंने कहा, "अब तो ऐसा लग रहा है कि इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से नाकामयाब है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश के लिए आने वाले दिनों में ये बहुत भयावह परिस्थिति पैदा कर देगा."

विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, " मान लिया जाए कि अगर सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत भी इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है तो भी ज़िम्मेदारी तो प्रशासन की बनती है."

उन्होंने कहा, "मुझे इस बात का दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां पर अपराध पूरी तरह से बेलगाम हो चुका है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट