ताजा खबर
हिस्ट्रीशीटर सूदखोरों के अवैध आफिस पर चलाया बुल्डोजर, कई सामान जब्त भी
27-Jul-2025 9:53 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 जुलाई। सरेंडर करने पर्याप्त समय देने के बाद भी फरारी काट रहे हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित वीरेंद्र तोमर पर पुलिस और निगम प्रशासन ने आज से कार्रवाई की है।
निगम अमला पुलिस के साथ भाठागांव स्थित उनके घर के एक हिस्से मे बने ऑफिस पर बुलडोजर चलाया है। और कई सामान जब्त किया है।पुलिस और निगम की दस्तावेजी जांच में बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण का खुलासा हुआ था। दोनों भाई दो महीने से फरार है । पुलिस और कोर्ट ने दोनों को फरार और इनाम भी घोषित किया है । इनके सात से अधिक रिश्तेदार और करीबी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही संपत्ति की कुर्की की भी होनी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे