ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 जुलाई। सिटी कोतवाली पुलिस ने 12 साल की बच्ची की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 30 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शनिचरी नदी किनारे की गई, जहां आरोपी हुलिए के अनुसार संदिग्ध रूप से घूमते दिखा।
पकड़ा गया आरोपी सोहन राजपूत (30 वर्ष), नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी, जिला बेमेतरा का रहने वाला है। वह नवागढ़ थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित था।
26 जुलाई की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नदी किनारे एक ऐसा व्यक्ति देखा गया है, जिसका हुलिया फरार आरोपी से मेल खाता है। इस पर कोतवाली थाने की पेट्रोलिंग टीम आरक्षक रत्नाकर सिंह, राधारमण पटेल, विरेंद्र सिंह और डायल-112 के चालक शंभू बैस मौके पर पहुंचे और संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सोहन राजपूत बताया और यह भी स्वीकार किया कि वह नवागढ़ थाने में अप्रैल माह में दर्ज हत्या के केस (धारा 103(1) बीएनएस) में फरार चल रहा है। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए नवागढ़ पुलिस टीम को सौंप दिया गया।