ताजा खबर

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत की ख़बर
27-Jul-2025 11:18 AM
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 लोगों की मौत की ख़बर

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत की ख़बर है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, भगदड़ की घटना में कई लोग घायल हुए हैं.

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना पर दुख जताया है.

उन्होंने लिखा है, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.”

“उत्तराखंड एसडीआरएफ़, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौक़े पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.” 

समाचार एजेंसी एएनआई ने गढ़वाल डिवीज़न कमिश्नर विनय शंकर पांडे के हवाले से बताया है कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और इसकी विस्तृत रिपोर्ट आना बाक़ी है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट