ताजा खबर

धनवर्षा की लालच में चचेरे भाई-भाभी ने ली मासूम बच्ची की बलि
27-Jul-2025 11:15 AM
धनवर्षा की लालच में चचेरे भाई-भाभी ने ली मासूम बच्ची की बलि

तांत्रिक सहित 5 गिरफ्तार, तीन माह पहले लापता हुई थी लाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मुंगेली, 27जुलाई। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में अप्रैल माह में हुई  7 साल की मासूम बच्ची की हत्या के आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। लोरमी इलाके के कोसाबाड़ी गांव की यह घटना है। लाली की हत्या के मामले में पुलिस ने बच्ची के चचेरे भाई, भाभी, एक तांत्रिक समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में जो बातें सामने आईं, वो चौंकाने वाली हैं। आरोपियों ने तंत्र-मंत्र से पैसे और सिद्धि पाने की लालच में बच्ची की बलि दे दी। बच्ची को पहले अगवा किया गया, फिर उसे सुनसान खेत में ले जाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को श्मशान घाट के पास खेत में गाड़ दिया गया।

लाली की मां पुष्पा ने 12 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी रात से लापता है। पहले पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया, लेकिन लंबे समय तक कोई सुराग नहीं मिला। करीब एक महीने बाद 6 मई को गांव के पास स्थित श्मशान घाट के पास कुछ हड्डियां मिलीं। डीएनए जांच में पुष्टि हुई कि ये हड्डियां लाली की ही थीं। शव पर चोट के निशानों से साफ हुआ कि उसकी हत्या की गई थी।

करीब तीन महीने की जांच और कई पड़तालों के बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा किया। एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि पुलिस ने 8 टीमें बनाकर जांच की। कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। कुछ लोगों का नार्को, ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया, जिसमें पूरा सच सामने आया।

एक ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि उसने रात में एक महिला और एक पुरुष को बच्ची को श्मशान की ओर ले जाते देखा था। यही सुराग पुलिस के लिए अहम साबित हुआ और जांच का रुख वहीं से बदल गया। मामले में लाली के चचेरे भाई चिम्मन गिरी गोस्वामी (40 वर्ष) को गिरफ्तार ने झाड़ फूंक और पूजा की सामग्री जुटाई। उसकी पत्नी ऋतु गोस्वामी (36) योजना की मास्टरमाइंड थी, जिसने पूजा के लिए बच्ची लाने को कहा। नरेंद्र मार्को (21) ने बच्ची को अगवा करने के लिए पैसे लिए। रामरतन निषाद (45) तांत्रिक है तथा आकाश मरावी (21) ने शव को दफनाने में मदद की। इन सभी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गांव में यह अंधविश्वास फैला हुआ है कि 'झरन पूजा' करने से मनचाही धनवर्षा होती है। ऋतु गोस्वामी ने कई जगह से कर्ज ले रखा था, जिसे चुकाने के लिए उसने इस कार्य की योजना बनाई। पूजा के लिए लाली को बलि के रूप में चुना गया।


अन्य पोस्ट