ताजा खबर

'हिमंत जेल जाएंगे, मोदी-शाह भी नहीं बचा पाएंगे', राहुल के इस बयान पर क्या बोले असम के सीएम
17-Jul-2025 10:21 AM
'हिमंत जेल जाएंगे, मोदी-शाह भी नहीं बचा पाएंगे', राहुल के इस बयान पर क्या बोले असम के सीएम

असम के चायगांव में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तंज कसा है.

उन्होंने कहा, "मैं जो बोलता हूं, वो होता है. मैंने कोविड, नोटबंदी, ग़लत जीएसटी के समय जो बोला, उसका नतीजा सबको दिखा."

राहुल गांधी ने कहा, "मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाते हुए दिखाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे."

उन्होंने कहा, "ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी. ये काम असम के युवा, किसान, मजदूर और हर वर्ग के लोग करके दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है."

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने असम के सीएम पर आरोप लगाया, "ये व्यक्ति 24 घंटे असम की ज़मीन चोरी करता है. कहीं सोलर पार्क के नाम पर, कहीं रिसॉर्ट के बहाने और ये बात असम का बच्चा-बच्चा जानता है."

हिमंत बिस्वा सरमा ने इसके जवाब में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने लिखा, "लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल ज़रूर भेजेंगे’— यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा."

सीएम सरमा ने आगे लिखा, " वे केवल इतना कहने के लिए असम आए, लेकिन हमारे नेता जी यह भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में ज़मानत पर हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट