ताजा खबर

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर क्या बोले सीएम उमर अब्दुल्लाह?
17-Jul-2025 10:19 AM
जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर क्या बोले सीएम उमर अब्दुल्लाह?

जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संसद के मॉनसून सत्र में विधेयक लाने की मांग पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने इस मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का शुक्रिया किया है.

पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "हम इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे कि कब विपक्ष की ओर से संसद में हमारी आवाज़ बुलंद होगी. मैं खड़गे और राहुल गांधी जी का शुक्रगुज़ार हूं."

उन्होंने कहा, "हम ऐसी कोई मांग नहीं कर रहे हैं जिसका वादा हमसे न किया गया हो. बार-बार हमें कहा जाता है कि समय आने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा."

सीएम ने कहा, "अब जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर को रियासत का दर्जा मिल जाना चाहिए."

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संसद के मॉनसून सत्र में विधेयक लाने की मांग की है.

खड़गे और राहुल गांधी ने पीएम मोदी को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट