ताजा खबर

-सुब्रत कुमार पति
क्राइम ब्रांच मुख्यालय से यह सूचना मिली है. क्राइम ब्रांच डीजीपी बिनयतोष मिश्रा के निर्देशानुसार महिला आईजी एस साइनी की निगरानी में इस मामले की जांच की जाएगी.
इस जांच के लिए डीएसपी कल्याण नायक के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है.
सोमवार रात को छात्रा की मौत के बाद से राज्य की विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल और कांग्रेस ज़ोरदार प्रदर्शन कर रही हैं. गुरुवार को पूरे राज्य में कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों ने ओडिशा बंद का आह्वान किया है.
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को भर्ती छात्रा की मौत हो गई थी.
यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में कार्रवाई न होने से परेशान छात्रा ने शनिवार को ख़ुदकुशी की कोशिश की थी.
इसके बाद छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद में इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई.
छात्रा ने ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक विभाग प्रमुख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.) (bbc.com/hindi)