ताजा खबर

भाजपा समितियों के काम अधूरे, 20 दिन में पूरा करने टारगेट
12-Feb-2024 5:06 PM
भाजपा समितियों के काम अधूरे, 20 दिन में पूरा करने टारगेट

छत्तीसगढ़संवाददाता

रायपुर, 12 फरवरी । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठित समितियों के प्रमुखों की ठाकरे परिसर में बैठक  हुई। इसमें पार्टी प्रवेश समिति,दीवार लेखन,होर्डिंग समिति,महिला स्व सहायता समूह और गैर सरकारी संस्था संपर्क अभियान,गांव चलो अभियान,राम मंदिर दर्शन,बूथ सशक्तिकरण, पीएम विश्वकर्मा योजना , पीएम स्व निधि ,लाभार्थी संपर्क योजना समिति  शामिल है।जिसमे प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने अब तक के कार्यों की जानकारी ली। और अगले 20 दिनों में सभी कार्यों को पूरा करने कहा । 

बैठक में  प्रदेश महामंत्री रामजी भारती, भरत वर्मा ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा,भूपेंद्र सव्वनी,सरला कोसरिया विकास महतो, प्रदीप गांधी शालिनी राजपूत ,प्रबल प्रताप सिंह अमित साहू, वी विश्वनाथन, अवधेश चंदेल,किशोर महानंद, दया सिंह सहित पदाधिकारी माजूद रहे।


अन्य पोस्ट