कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 15 जनवरी। बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक लता उसेंडी के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को ग्राम दहिकोंगा में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, दहिकोंगा की 76 छात्राओं को राज्य शासन द्वारा संचालित नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लता उसेंडी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। सायकल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी विद्यालय में उपस्थिति बढ़ेगी और वे उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है।
साथ ही विद्यालय परिवार की मांग अनुसार शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु अनुसार 20 लाख रुपए की राशि की घोषणा की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, जनपद सदस्य मोमबत्ती बघेल, पूर्व जिपं सदस्य बाल सिंह बघेल, लुभा सिंह नाग, हितेंद्र झा, महेंद्र पारेख, झुमक दीवान, संतोष पात्रे जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण, विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


