कोण्डागांव

लाखों के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण, छात्राओं को साइकिल
13-Jan-2026 10:15 PM
लाखों के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण, छात्राओं को साइकिल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 13 जनवरी। सोमवार को बस्तर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने कोंडागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत माकड़ी एवं घोड़ागांव में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। साथ ही घोड़ागांव एवं माकड़ी में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें घोड़ागांव के 13 स्कूली छात्राओं को साइकिल दी गई।

 कार्यक्रम के दौरान विधायक लता उसेंडी ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और जीवन स्तर में सुधार आएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी, जनपद पंचायत कोंडागांव अनिता कोर्राम, उपाध्यक्ष टोमेंद्र सिंह ठाकुर, सदस्य बाल सिंह बघेल, सेवक राम नेताम, प्रेम सिंह नाग, हितेंद्र झा, झूमक दीवान, संतोष पात्रे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विधायक उसेंडी ने ग्राम पंचायत माकड़ी में माता गुड़ी के समीप 5 लाख की लागत से  रंगमंच निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मुख्य मार्ग से मरिपारा पहुँच मार्ग पर 6 लाख रुपये की लागत से बने 2 मीटर पुलिया निर्माण का लोकार्पण किया गया। इस पुलिया के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।  इसी क्रम में घोड़ागांव में उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु 34 लाख रुपये की लागत से भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इसके अतिरिक्त माता मंदिर के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। घोड़ागांव के बड़ेपारा स्थित देवगुड़ी के पास संस्कृति मंच निर्माण के लिए भी 5 लाख रुपये की लागत से भूमिपूजन किया गया।

 साथ ही घोड़ागांव में रोड से टोडरीपारा होते हुए डेगापारा तक 400 मीटर लंबी सीसी सडक़ निर्माण के लिए 12 लाख रुपये की लागत से भूमिपूजन किया गया।


अन्य पोस्ट