कोण्डागांव
पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मकर संक्रांति पर दिखी पतंगबाजी की रौनक
15-Jan-2026 9:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 जनवरी। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी वार्ड में बुधवार को मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पतंगबाजी का आयोजन देखने को मिला।
सुबह से ही विद्यालय के बच्चे एकत्र होकर स्कूल मैदान में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ाते हुए संक्रांति पर्व की खुशियां मनाते नजर आए। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला और पूरे परिसर में पर्व का उल्लासपूर्ण माहौल बना रहा।
विद्यालय में आयोजित इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने मकर संक्रांति के सांस्कृतिक महत्व को समझते हुए आपसी मेल-जोल और आनंद के साथ पर्व को मनाया, जिससे स्कूल परिसर में उत्सव जैसा वातावरण निर्मित हो गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


