कोण्डागांव

पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम
15-Jan-2026 9:55 PM
पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम

कोण्डागांव, 15 जनवरी। पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अरुण नेताम के मार्गदर्शन में थाना केशकाल पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून, महिला अपराध, यातायात नियम, नशामुक्ति एवं साइबर अपराध के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में 14 जनवरी को थाना केशकाल अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र कुएमारी क्षेत्र के ग्राम कुदालवाही में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक विकास बघेल द्वारा स्कूल परिसर में उपस्थित ग्राम पंचायत कुएमारी के सरपंच, ग्राम पंचायत कुदालवाही के सरपंच, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन और ग्रामवासियों को साइबर अपराध तथा उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

पुलिस द्वारा महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों, यातायात नियमों के पालन, भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों तथा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अरुण नेताम, थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह ठाकुर सहित अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट