कोण्डागांव

गांजा बेचते आरोपी गिरफ्तार
14-Jan-2026 10:22 PM
  गांजा बेचते  आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 14 जनवरी। एक बार फिर अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ केशकाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शहर में युवाओं को पुडिय़ा बनाकर गांजा बेचने वाले आरोपी को केशकाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के  अनुसार 13 जनवरी को केशकाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धनंजय पाण्डे अपने घर में अवैध रूप से छोटा छोटा पुडिय़ा बनाकर गांजा बिक्री हेतु छिपा कर रखा है। इस सूचना पर हमराह स्टाफ ने घेराबंदी कर मकान की तलाशी लेने पर रसोई कमरा में एक पैकेट व 5 पुडिय़ा कुल वजन 01.710 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिसे मौके पर जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत कार्रवाई कर आरोपी धनंजय पाण्डे  केशकाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट