कोण्डागांव

सरकार के वीआईपी चूहे करोड़ों का धान खा गए— दीपक बैज
15-Jan-2026 9:59 PM
सरकार के वीआईपी चूहे करोड़ों का धान खा गए— दीपक बैज

कहा-छत्तीसगढ़ में नान घोटाले से ज्यादा धान घोटाला है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 15 जनवरी। नगर के बस स्टैंड में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा गुरुवार दोपहर मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए।

सर्वप्रथम कांग्रेस नेताओं ने जमकर आतिशबाजी और फूलमाले के साथ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत किया। तत्पश्चात बारी-बारी से सभी नेताओं ने मनरेगा बचाओ संग्राम, धान खरीदी, प्रदेश की सडक़ों की जर्जर स्थिति समेत अन्य विषयों पर अपनी बात रखी। इस दौरान मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमीन मेमन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि घोष, पीसीसी सचिव सगीर कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश नेताम, कमलेश ठाकुर, प्रवीण अग्निहोत्री समेत जिला/जनपद सदस्यगण, सरपंचगण, पार्षदगण एवं स्थानीय नेतागण मौजूद रहे।

मनरेगा बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कांग्रेस

इस दौरान मनरेगा के संबंध में पीएम मोदी के कार्टून वाले वीडियो के बारे में दीपक बैज ने कहा कि बिल्कुल कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत रैली, सभाएं, नुक्कड़ नाटक और कार्टून के माध्यम से हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं और केंद्र एवं राज्य सरकार को बेनकाब कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हम गांव-गांव जाकर डोर टू डोर लोगों के बीच पहुंचेंगे और इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

चूहे करोड़ों का धान खा गए

संग्रहण केंद्रों में धान की शोटेज को लेकर दीपक बैज ने कहा- पिछले साल का खरीदा हुआ लाखों क्विंटल धान अभी भी संग्रहण केंद्रों में पड़ा हुआ है। ये धान खराब नहीं हुआ है बल्कि इसे सरकार के नेताओं और अधिकारियों ने मिलकर गरीब किसानों के धान को बिचौलियों को बेच दिया है। और इस बात को छुपाने के लिए धान को सड़ा दिया गया है। अब सुनने में ही आया है कि करोड़ों रुपए के धान को चूहे खा गए। हम राज्य सरकार से पूछना चाहते हैं कि ये कौन सा वीआईपी चूहा है, भाजपा उस चूहे का नाम बताए जो करोड़ों रुपए का धान खा रहा है। इस मामले की अगर बारीकी से जांच की जाए तो नान घोटाले से भी बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है।

प्रदेश की 80 फीसदी

सडक़ें जर्जर हैं

प्रदेश भर में सडक़ों की बदहाल स्थिति के बारे में दीपक बैज ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरुण शाह यह दावे कर रहे हैं कि हमने पूरे प्रदेश भर की सडक़ों की मरम्मत करवा दी है। मैं उपमुख्यमंत्री से ज्यादा पूरे प्रदेश भर का दौरा कर रहा हूं। प्रदेश की 80 फीसदी से अधिक सडक़ पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। हमारी कांग्रेस सरकार के दौरान जिन सडक़ों का निर्माण हुआ था उन्हें मेंटेन करने के लिए भी वर्तमान में विष्णु देव साय सरकार के पास पैसे नहीं है।

केशकाल शहर की सडक़ भी बरसात से पहले ही बनी थी लेकिन एक बारिश भी नहीं टिक पाई पूरी तरह उखड़ गई है। केवल शहर ही नहीं गांव गांव की सडक़ों का भी ऐसा ही बुरा हाल है। सरकार के पास गड्ढे भरने को भी पैसे नहीं हैं।

प्रदेश अध्यक्ष बदलने की

बात अफवाह है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अफवाह उड़ाने में माहिर है, भाजपा को ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए। वैसे एक अफवाह ये भी है कि छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द मुख्यमंत्री बदलने वाला है। इसलिए भाजपा के नेता पहले अपनी सरकार को संभाल ले फिर कांग्रेस पार्टी की चिंता करें।


अन्य पोस्ट