कोण्डागांव
कोण्डागांव, 9 जनवरी। मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, कोण्डागांव में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कोण्डागांव अजय उरांव द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नो मैपिंग कैटेगरी के मतदाताओं को जारी नोटिस, उनकी सुनवाई तथा दावा–आपत्ति निराकरण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अवगत कराया गया कि 5 जनवरी को कुल 1007 मतदाताओं की सुनवाई कर उनका निराकरण किया गया। साथ ही जिन मतदाताओं द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें आगे पुन: अवसर प्रदान किया गया है। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रपत्र क्रमांक 9, 10, 11, 11(ए) एवं 11(बी) की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई।बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, डिप्टी कलेक्टर रश्मि पोया, तहसीलदार मनोज रावटे सहित सभी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।


