कोण्डागांव

नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग में आवाजाही 5 माह से बंद, राज्य सरकार ले रही कुम्भकर्णी नींद - मोहन
09-Jan-2026 9:35 PM
नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग में आवाजाही 5 माह से बंद, राज्य सरकार ले रही कुम्भकर्णी नींद - मोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 जनवरी।  कोंडागांव नारायणपुर मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो गयी है, जिसे लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने प्रेस नोट जारी कर साय सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि नारायणपुर कोंडागांव मार्ग में पिछले 5 महीनों से बस सेवा पूर्णत: बंद है जिससे आमजनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिला मुख्यालय कोंडागांव कहें या नारायणपुर आमजन को स्वास्थ्य सुविधा से लेकर किसी न किसी काम से जाना ही होता है परन्तु बस सेवा बंद होने के चलते क्षेत्रवासियों को कई प्रकार की परेशानियां आ रही है। हर किसी के पास स्वयं का साधन हो, यही जरूरी नहीं है। बस ही एक मात्र साधन होता है जिसके माध्यम से क्षेत्रीय जन आवाजाही करते हैं। साय सरकार कुम्भकर्णी नींद मे सोई हुई है। जनता से कोई सरोकार नहीं है, जबकि उसी मार्ग से ट्रक में लगातार गिट्टी निकल रही है यानि सरकार में बैठे लोगों का केवल एक ही उद्देश्य रह गया है प्राकृतिक सम्पदा का दोहन करना, जनता की कोई चिंता नहीं है।

निर्माणाधीन सडक़ में गिट्टी गाडिय़ों के कारण धूल डस्ट से रहवासी परेशान हैं। नई नई बीमारी से जूझना पड़ रहा है जिससे परेशान होकर ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम भी किया गया था फिर भी सरकार के कानों मे जूँ तक नहीं रेंग रहा, यह साय सरकार की निष्ठुरता को प्रदर्शित करता है।

नारायणपुर-कोंडागांव मार्ग मे आने वाले ग्रामवासियों को जिस प्रकार के परेशानियों का सामना कर रहे हैं, उनकी पीड़ा को सरकार में बैठे लोग सुनना तक नहीं चाहते। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हेलीकॉप्टर से आते हैं, उन्हें जनता की तकलीफ कैसे नजर आएगी?

सरकार को चुनौती देते हुए मोहन मरकाम ने आगे कहा कि सरकार में बैठे लोग अगर आमजन की समस्या का जल्द समाधान नहीं निकालते, नारायणपुर- कोंडागांव बस सेवा को शुरू नहीं करते हैं, तो कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ जन आंदोलन करेगी। आर्थिक नाकेबंदी के साथ हम विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट