कोण्डागांव

विजेंद्र अध्यक्ष-विनोद निर्विरोध सचिव
08-Dec-2025 10:52 PM
विजेंद्र अध्यक्ष-विनोद निर्विरोध सचिव

राज्य विद्युत कंपनी पत्रोपाधी अभियंता संघ जगदलपुर क्षेत्रीय चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के पत्रोपाधी अभियंता संघ का जगदलपुर क्षेत्रीय चुनाव कल जोहार एथनिक रिसॉर्ट, कोंडागांव में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव में कोंडागांव ग्रामीण के कनिष्ठ अभियंता विजेंद्र कुमार शार्दूल को क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा फरसगाँव वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार मरकाम को क्षेत्रीय सचिव पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया।

चुनाव प्रक्रिया संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्रीकांत बडग़इया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान केंद्रीय पदाधिकारी महेश्वर टंडन, अविनाश दुबे, पी. एल. माहेश्वरी, पी. शिवारे, राजेंद्र गिरी गोस्वामी, अनिल धनकर सहित क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी अरविंद खोबरागड़े, ललित सिंह टेकाम, एस. आर. भद्रे, गोपेश बांधे, नन्दलाल काशी तथा बड़ी संख्या में कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन में नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को सभी सदस्यों ने शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।


अन्य पोस्ट