कोण्डागांव

मसोरा बिलोती पारा प्रीमियर लीग, विजेता पुरस्कृत
08-Dec-2025 10:49 PM
मसोरा बिलोती पारा प्रीमियर लीग, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 दिसम्बर। मसोरा बिलोतीपारा प्रीमियर लीग (बीपीएल) क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ, जिसमें बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में दीपेश अरोरा, सरपंच सुकली बाई, अनिल कोर्राम, सोहगु मरकाम, जयंती मरकाम, पार्षद सोनामणि पोयाम, शंकर नेताम, राजेश मरकाम, दयाबती, दीपचंद वैद्य, हरिराम बघेल और जयराम मरकाम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

 संजय कुमार यादव की स्मृति में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत 30 नवंबर को हुई थी, जिसमें कुल 6 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में गेम चेंजर विजेता बनी, जबकि मोनेस्टर टीम उप-विजेता रही।

विजेता टीम को 10,000 नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम को 7,000 नगद और ट्रॉफी प्रदान की गई।

पहली बार क्षेत्र में महिलाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसने पूरे क्षेत्र में उत्साह बढ़ा दिया।

महिला वर्ग के फाइनल में फायर गल्र्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए गोल्डन क्वीन को हराकर खिताब जीता। पूरे आयोजन के दौरान गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल बना रहा।

अतिथियों ने सफल आयोजन के लिए समिति एवं ग्रामीणों की सराहना की।


अन्य पोस्ट