कोण्डागांव

एंबुलेंस कर्मियों को दो महीने से वेतन नहीं, कलेक्टर के नाम ज्ञापन, हड़ताल की चेतावनी
08-Dec-2025 10:47 PM
 एंबुलेंस कर्मियों को दो महीने से वेतन नहीं, कलेक्टर के नाम ज्ञापन, हड़ताल की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 दिसम्बर। जिले में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) और पायलट (ड्राइवर) कर्मचारियों को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे कई परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। सोमवार दोपहर को कर्मचारियों ने जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और वेतन भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी जताई।

कर्मचारियों ने बताया कि लगातार दो माह से सैलरी न आने के कारण उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है। रोजमर्रा के खर्च, बच्चों की पढ़ाई और अन्य आवश्यक जरूरतों पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कई बार संबंधित विभाग और ठेकेदार को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है।

फिलहाल, सभी ईएमटी और पायलट कर्मचारी अपना काम कर रहे हैं और 108 एंबुलेंस सेवाएं संचालित हैं। बावजूद इसके, आर्थिक संकट और वेतन देरी से उनके मन में असंतोष लगातार बढ़ रहा है। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा है कि यदि ज्ञापन देने के बाद भी उनकी सैलरी नहीं मिलती है, तो वे मजबूरी में हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। ऐसी स्थिति में जिले की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। कर्मचारियों ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे तत्काल वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करें, ताकि आर्थिक संकट दूर हो सके और भविष्य में सेवा प्रभावित होने की नौबत न आए।


अन्य पोस्ट