कोण्डागांव
कोंडागांव, 8 दिसम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सुआ डोंगरी में डोंगरी में 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। सरपंच सुन्हेरनेताम ने शिविर का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नशा मुक्ति थीम पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है प्राचार्य राजेश पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
उद्घाटन अवसर पर नशामुक्ति पर आधारित नाटक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश तिवारी के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चला के नलकूपों में सोखता गड्ढों का निर्माण किया जा रहा है। दूसरे दिन कार्यक्रम समन्वय शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय डॉ. संजीवन कुमार का आगमन हुआ।
उन्होंने शिविरार्थियों का प्रेरक मार्गदर्शन कर आशीर्वाद प्रदान किया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के प्रवेश साहू, सय्यद तौसीफ आलम, उमाशंकर साहू अपना विशेष योगदान दे रहे हैं।
शुभारंभ अवसर पर ग्राम सुआ डोंगरी के वरिष्ठ नागरिक सम्पत पांडे, धन सिंग यादव, महादेव शार्दूल, ज्ञानप्रकाश नेताम अनत राम गायता पूजारी ,मालती शार्दूल भावना ठाकुर, पूनम नाग देवेश साहू।हेमंत सहित सभी स्टाफ का योगदान रहा।


