कोण्डागांव

बाइक-हाईवा में भिड़ंत, दो जख्मी
07-Dec-2025 10:05 PM
बाइक-हाईवा में  भिड़ंत, दो जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 7 दिसम्बर। कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनियागांव स्थित नेशनल हाईवे 30 पर  रविवार सुबह एक बाइक और तेज रफ्तार हाईवा में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में सवार युवक और महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। युवक की पहचान कार्तिक मांझी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घायल दोनों बनियागांव निवासी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद हाईवा वाहन मौके से फरार हो गया। हाईवा कोंडागांव से जगदलपुर की ओर जा रहा था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट